scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशUP, MP, बने 'अग्निपथ' बिहार में ट्रेनों में आग लगाई, 22 ट्रेनें कैंसिल, सड़कों-रेलवे ट्रैक पर आगजनी

UP, MP, बने ‘अग्निपथ’ बिहार में ट्रेनों में आग लगाई, 22 ट्रेनें कैंसिल, सड़कों-रेलवे ट्रैक पर आगजनी

इस स्किम के अंतर्गत 17.5 साल से लेकर 21 साल की उम्र वाले युवाओं को कम समय के लिए सेना में काम करने का अवसर मिलेगा. सेना में भर्ती होने वाले युवाओं का सेवाकाल सिर्फ 4 साल से होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: सेना भर्ती के लिए लाई गई सरकार की नई स्किम अग्निपथ का पूरे देश में तेज विरोध हो रहा है. यूपी-बिहार से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक युवा सड़क पर आ गए हैं. ट्रेनों में आग लगाई जा रही हैं, पथराव हो रहा है. पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की जा रही है. इस दौरान कई पुलिस वालों का चोटें भी आई हैं. राजस्थान के बाड़मेर में युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर रेल रोकने की कोशिश की. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर दौड़कर विरोध प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश पुलिस ने युवाओं पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिन पहले इस स्किम को लॉन्च किया था.

इस स्किम के अंतर्गत 17.5 साल से लेकर 21 साल की उम्र वाले युवाओं को कम समय के लिए सेना में काम करने का अवसर मिलेगा. सेना में भर्ती होने वाले युवाओं का सेवाकाल सिर्फ 4 साल का होगा. सरकार का कहना है कि भर्ती होने वाले युवाओं में से 25 फीसदी को नियमित सेवा में लिया जाएगा.

अब इस योजना के आने के बाद से युवा विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि चार साल के सेवाकाल के बाद वह क्या करेंगे. इसके अलावा उनकी शिकायत यह भी है जो युवा पहले से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे, अब लंबे समय से भर्ती न निकलने के बाद उनकी उम्र निकल गई है.

अब युवा इसका जमकर विरोध कर रहे हैं, कई राज्यों में युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो गया है. लगभग 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. कई राज्यों में दुकानों को तोड़ने और लुटने की खबरें सामने आ रही हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बिहार

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि बिहार के छपरा, गोपालगंज और कैमुर में तीन रेलों को आग लगा दी गई. प्रदर्शन कर रहे युवा कहते हैं, ‘हमने लंबे समय से तैयारी की थी और अब वे 4 साल की नौकरी के रूप में टीओडी (टूर ऑफ ड्यूटी) लाए हैं. हम यह नहीं बल्कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया चाहते हैं.’

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है, ‘हमारे युवा यह मत सोचें कि योजना ठीक है या नहीं. इसमें शामिल होने के लिए राज्य और केंद्र दोनों गंभीर हैं. मैं उनसे (प्रदर्शनकारियों) विरोध वापस लेने और योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझने की कोशिश करने का अनुरोध करता हूं.’

यूपी

यूपी के बुलंदशहर, उन्नाव, गोंडा, गोरखपुर, फिरोजाबाद, बरेली में भी अग्निपथ स्किम का विरोध हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को युवाओं से ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर किसी बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए तैयार करेगी.

आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा, ‘युवा साथियों, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. आप किसी बहकावे में न आएं.’

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु तैयार करेगी, उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर प्रदान करेगी.’

आदित्यनाथ ने युवाओं को आश्वस्त करने का प्रयास करते हुए कहा, “मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व उप्र सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी. जय हिंद.’

हरियाणा

हरियाणा में सरकार की इस स्किम का जमकर विरोध किया जा रहा है जिसके चलते युवाओं ने डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस और घर पर पथराव किया और चार वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया.रक्षा सेवाओं में भर्ती के लिए पेश की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बृहस्पतिवार को हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी और पलवल में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए तथा राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया.

इस दौरान पलवल में हुई पत्थरबाजी में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आगरा चौक को अवरुद्ध कर दिया गया.

गुरुग्राम के बिलासपुर और सिधरावली में प्रदर्शनकारियों ने बस अड्डों को घेर लिया और बिलासपुर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते गुरुग्राम-जयपुर राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया.

प्रदर्शनों को रोकने के लिए इन स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

दिल्ली

बाहरी दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक दर्जन से अधिक आकांक्षी युवाओं ने पटरियों पर लेटकर एक ट्रेन का मार्ग अवरुद्ध किया. सेना की भर्ती में केंद्र सरकार की नयी योजना का देश में हर जगह विरोध हो रहा है.

केजरीवाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘युवा बहुत नाराज़ हैं. उनकी मांग एकदम सही है. सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को चार साल में बांधकर मत रखिए.’

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रेलवे भर्ती परीक्षाओं में देरी और अग्निपथ योजना के विरोध में सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर नांगलोई रेलवे स्टेशन पर करीब 15-20 लोग जमा हुए.

इसने कहा कि उन्होंने एक ट्रेन को रोका जो हरियाणा के जींद से पुरानी दिल्ली के लिए जा रही थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध कर रहे सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं के समर्थन में सामने आए और केंद्र सरकार से अपील की कि युवाओं को सिर्फ चार साल नहीं बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दिया जाए.

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘केंद्र सरकार से अपील-युवाओं को चार साल नहीं, पूरी जिंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए. पिछले दो साल सेना में भर्तियां नहीं होने की वजह से आकांक्षी युवा पात्रता से अधिक उम्र के हो गए हैं, उन्हें भी मौका दिया जाए.’

उन्होंने कहा कि युवा ‘नाराज़’ हैं और देश में हर तरफ अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश

कम अवधि के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर सैन्य बलों में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ इंदौर के करीब 150 युवा बृहस्पतिवार को सड़क पर उतरे. उन्होंने शहर के एक व्यस्त चौराहे पर तिरंगे झंडों के साथ प्रदर्शन कर इस योजना पर आक्रोश जताया.

सैन्य बलों में भर्ती की लम्बे समय से तैयारी कर रहे युवाओं ने मरीमाता चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार से मांग की कि ‘‘अग्निपथ’’ योजना को तुरंत वापस लिया जाए.

मौके पर पहुंचे पुलिस बल में शामिल एक आला अफसर ने पुलिस की गाड़ी से उद्घोषणा करते हुए आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे ज्ञापन देकर शांति से अपनी मांग रखें.

पुलिस की इस अपील के बाद प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद अफसरों को ‘‘अग्निपथ’’ योजना के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शनकारियों में शामिल एक युवा ने कहा,‘कोई लोकसभा सांसद केवल पांच साल पद पर रहकर जीवन भर पेंशन पाता है. फिर अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती में होने वाले युवाओं के लिए पेंशन का प्रावधान क्यों नहीं है?’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी.

वाम दलों ने ‘अग्निपथ’ योजना को निरस्त करने की मांग की


यह भी पढ़ें: लखनऊ में पढ़े चीनी मौलाना ने कैसे सुलगाई शिनजियांग में जिहाद की चिनगारी


share & View comments