scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमदेशदिल्ली से आने के बाद शिंदे अपने पैतृक गांव रवाना; बैठक अब रविवार को होने की उम्मीद

दिल्ली से आने के बाद शिंदे अपने पैतृक गांव रवाना; बैठक अब रविवार को होने की उम्मीद

Text Size:

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते बाद अपने उत्तराधिकारी को लेकर जारी असमंजस के बीच महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार सुबह नयी दिल्ली से मुंबई लौटने के बाद सातारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव रवाना हो गए।

शिंदे ने बृहस्पतिवार देर रात नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि सरकार गठन पर महायुति गठबंधन की अगली बैठक शुक्रवार को मुंबई में होगी।

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख शिंदे पश्चिमी महाराष्ट्र में सतारा जिले स्थित अपने पैतृक गांव दारे जा रहे हैं और बैठक अब रविवार को होने की उम्मीद है।

शिवसेना नेता ने बार-बार कहा है कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और अगले मुख्यमंत्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए जाने वाले निर्णय का पालन करेंगे।

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने वाले महायुति गठबंधन की सबसे बड़ी घटक भाजपा के नेतृत्व वाली अगली सरकार में शिंदे की जगह को लेकर शिवसेना में अलग-अलग दृष्टिकोण उभर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, शिवसेना के कई नेता शिंदे से कह रहे हैं कि अगर भाजपा उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश करती है तो वह स्वीकार कर लें। हालाँकि, एक अन्य तबके का मानना ​​है कि ढाई साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद नंबर-दो का पद स्वीकार करना उनके लिए सही नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा द्वारा विधायक दल के नेता की घोषणा किए जाने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।’’

शिंदे ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान शाह से मुलाकात की थी और राज्य में अगली सरकार के गठन पर चर्चा की थी। निवर्तमान राज्य मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (भाजपा) और अजित पवार (राकांपा) ने भी वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात की थी।

राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने चर्चा को ‘‘अच्छी और सकारात्मक’’ बताया।

शिंदे, फडणवीस और पवार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments