scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशअवैध निजी अस्पताल को प्रशासन ने कराया बंद, संचालक फरार

अवैध निजी अस्पताल को प्रशासन ने कराया बंद, संचालक फरार

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के चांदा बाजार में कथित तौर पर अवैध रूप से चल रहे एक निजी अस्पताल को बृहस्पतिवार को प्रशासन ने बंद करा दिया।

इस कार्रवाई के दौरान अस्पताल में ऑपरेशन के बाद भर्ती तीन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभात दत्त तिवारी ने यहां बताया कि चांदा बाजार में आयुषी पॉली क्लिनिक नाम से एक निजी अस्पताल अवैध रूप से एक किराये के मकान में संचालित किया जा रहा था। इस अस्पताल में मरीज भर्ती करने से लेकर ऑपरेशन तक किया जा रहा था। इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भरत भूषण से की गई थी।

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने अस्पताल पर छापा मारा। इस दौरान उसका संचालक भाग गया। अधिकारियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों से अस्पताल संचालन के दस्तावेज मांगे, मगर वे उन्हें नहीं दिखा सके।

तिवारी ने बताया कि छापेमारी में अस्पताल के हॉल में तीन मरीज मिले जिनका पिछले दिनों ऑपरेशन किया गया था। उनका ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया ये जानकारी नहीं मिल सकी है। तीनों मरीजों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर अस्पताल को सील कर दिया गया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments