scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशआदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर व्यक्त किया शोक

आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर व्यक्त किया शोक

Text Size:

लखनऊ, आठ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर दुख हुआ। मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं तथा प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।”

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का आज कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments