scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशघर पर बेहोश होने के बाद अभिनेता गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया: मित्र

घर पर बेहोश होने के बाद अभिनेता गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया: मित्र

Text Size:

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात घर पर बेहोश होने के बाद जुहू उपनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा के कानूनी सलाहकार और मित्र ललित बिंदल ने यह जानकारी दी।

बिंदल ने बताया कि 61 वर्षीय अभिनेता की अस्पताल में जांच हो रही हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जब वह (गोविंदा) बेहोश हुए तो मुझे इसकी सूचना मिली और मैं उन्हें अस्पताल ले आया। बिंउन ने बताया कि वह निगरानी में हैं और उनकी जांच हो रही है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर गोविंदा के स्वास्थ्य की जानकारी भी साझा की।

बिंदल ने पोस्ट किया, “मेरे प्रिय और आदरणीय गोविंदा को बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments