scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमप्र में 24 घंटे में यौन अपराध के 4,500 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई: पुलिस

मप्र में 24 घंटे में यौन अपराध के 4,500 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई: पुलिस

Text Size:

भोपाल, 29 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने पिछले 24 घंटे में राज्यभर में यौन अपराध के लगभग 4,500 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने राज्य में यौन अपराध के 51,052 आरोपियों से संबंधित डेटा संकलित किया है।

राज्य पुलिस मुख्यालय में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में यौन अपराध के 2,469 आरोपियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की है और 2,447 अन्य से पूछताछ करके उन्हें चेतावनी दी गई। इस प्रकार यौन अपराध के 4,916 आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की और उन्हें सख्त चेतावनी दी।’’

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कानून व्यवस्था और महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में यौन अपराध के आरोपियों और लैंगिक अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।

भाषा रंजन संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments