scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशदेवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

Text Size:

देवरिया ( उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) देवरिया जिले के सलेमपुर में बारिश के दौरान खिड़की के पास बैठ कर मोबाइल देख रहे युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, देवरिया जिले के सलेमपुर उपनगर के भरौली वार्ड निवासी पीयूष शर्मा (18) आईटीआई के छात्र थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह बारिश के बीच पीयूष घर की खिड़की के पास बैठकर मोबाइल देख रहे थे और अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

परिजन उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं जफर शोभना शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments