scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशराजस्थान के जैसलमेर में कार पलटने से युवक की मौत, चार घायल

राजस्थान के जैसलमेर में कार पलटने से युवक की मौत, चार घायल

Text Size:

जैसलमेर (राजस्थान), छह जुलाई (भाषा) जिले के एक गांव में कार पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान चंद्रवीर गहलोत (21) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात दामोदरा गांव के पास सैम रोड पर हुई जब गहलोत एक समूह के साथ एक रिसॉर्ट से लौट रहे थे। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में गहलोत की मौत हो गई और कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा

नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments