scorecardresearch
Sunday, 1 October, 2023
होमदेशगुरुग्राम में सुंदर भाटी गिरोह से जुड़ा व्यक्ति गिरफ्तार, कांस्टेबल से लूटी थी कार

गुरुग्राम में सुंदर भाटी गिरोह से जुड़ा व्यक्ति गिरफ्तार, कांस्टेबल से लूटी थी कार

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 18 सितंबर (भाषा) सुंदर भाटी गिरोह से जुड़े 24 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की कार लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी जिले के शाहबाजपुर गांव के रहने वाले महेश उर्फ ​​मुंडी (24) को पालम विहार अपराध इकाई के एक दल ने रविवार रात को कसोला चौक से गिरफ्तार किया और चोरी की कार भी जब्त कर ली। महेश का साथी अभी भी फरार है।

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल से एसपीआर रोड पर नौ सितंबर को दो अज्ञात हथियारबंद लोगों ने बंदूक की जोर पर कार लूट ली थी। कांस्टेबल जी20 में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहा था।

भाषा अभिषेक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments