scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशहमीरपुर एनआईटी की छात्रा को परेशान करने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर एनआईटी की छात्रा को परेशान करने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 27 सितंबर (भाषा) पुलिस ने यहां स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की छात्रा का पीछा करने और उसे धमकी देने के आरोप में उसके सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एनआईटी में ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ की छात्रा ने एक शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका एक सहपाठी कुछ दिन से उसे परेशान कर रहा है।

ठाकुर ने कहा कि आरोपी युवक ने हाल में छात्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था, उसे अपशब्द कहे थे और धमकी दी थी।

उन्होंने कहा कि एनआईटी के छात्र कल्याण विभाग के डीन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।

भाषा

जोहेब सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments