scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओडिशा में कोविड-19 के 86 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 86 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, 13 मार्च (भाषा) ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 86 नए मामले आए, जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

एक दिन पहले 897 उपचाराधीन मामले थे और 163 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दैनिक संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही और नए संक्रमितों में 23 बच्चे थे। पिछले 24 घंटों में 44,684 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई।

राज्य में शनिवार को संक्रमण के 83 मामले आए और दो लोगों की मृत्यु हुई। सुंदरगढ़ जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,111 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, अब तक कोरोनो वायरस से संक्रमित 53 अन्य रोगियों की मृत्यु अन्य बीमारियों के कारण हुई है। बुलेटिन के अनुसार, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,86,626 हो गई, जिसमें 12,76,565 लोग स्वस्थ्य हुए है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments