scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशसाबरकांठा में लंबित मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे 406 स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

साबरकांठा में लंबित मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे 406 स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

Text Size:

साबरकांठा, 25 मार्च (भाषा) गुजरात के साबरकांठा में जिला प्राथमिक और सामुदायिक केंद्रों के 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को काम पर न लौटने और अपनी मांगों के समर्थन में गांधीनगर में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने के कारण मंगलवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएचओ) डॉ. राज सुतारिया ने कहा, ‘‘उप-केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाने के बाद 116 कर्मचारी काम पर वापस लौट आए हैं, इसके बावजूद अन्य लोग अनुपस्थित रहे, जिसके बाद 406 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया और पर्यवेक्षक कैडर के 55 कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी किया गया और उनके खिलाफ जांच शुरू की गई।’’

स्वास्थ्य सेवा के हड़ताल कर रहे कर्मचारी तकनीकी कैडर में शामिल किए जाने, ग्रेड-पे संशोधन और विभागीय परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments