scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर और एक जवान की मौत

जम्मू कश्मीर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर और एक जवान की मौत

आंतकवादियों ने एक आम आदमी को व्यक्ति को बंधक बना रखा था. जिसे सुरक्षा बलों ने ​बचा लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोट क्षेत्र में तीन आतंकवादी और एक जवान मारे गए. सेना के एक अधिकारी का कहना था कि कि नौ घंटे लंबा चला सर्च अभियान अपने अंतिम दौर में है.

 

सेना के खोजी दस्ते ने इन आतंकवादियों को मुख्य बाजार के एक घर में घेर लिया था. यह आतंकवादी रामबन जिले में पहले हुए एनकाउंटर के बाद यहां आकर छिपे थे. जम्मू स्थित सेना प्रवक्ता ने लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद का कहना था हमने तीन आतंकियों को गोलीबारी में मार गिराया है. एक जवान भी मारा गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

क्षेत्र में सर्च अभियान भी जारी है. बटोट शहर में पांच आतंकवादी घिरे हुए है. पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने क्षेत्र की घेराबंदी की हुई थी. इस दौरान भारी गोलीबारी भी हुई.

share & View comments