scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशस्वास्थ्य मंत्रालय की टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए रिकॉर्ड 3.5 लाख लोगों ने टेलीपरामर्श प्राप्त किया

स्वास्थ्य मंत्रालय की टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए रिकॉर्ड 3.5 लाख लोगों ने टेलीपरामर्श प्राप्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख टेलीमेडिसिन योजना ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से देश भर के आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में लगातार दो दिन 26 अप्रैल और 27 अप्रैल 2022 को रिकॉर्ड 3.5 लाख टेली-परामर्श पंजीकृत किए गए हैं।

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह एबी-एचडब्ल्यूसी में एक दिन में अब तक किए गए टेलीपरामर्श की सबसे अधिक संख्या है, जो प्रतिदिन 3 लाख के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है।

उसने बताया कि इसके अलावा, 26 और 27 अप्रैल, 2022 को ई-संजीवनी ओपीडी टेलीमेडिसिन द्वारा प्रदान की गई सेवाओं का 76 लाख से अधिक रोगियों ने लाभ उठाया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लगभग 1 लाख एबी-एचडब्ल्यूसी परामर्श मांगने वालों के रूप में पहले से ही पंजीकृत हैं और 25,000 से अधिक केन्‍द्र टेलीपरामर्श प्रदान कर रहे हैं। ई-संजीवनी पोर्टल देश के सभी भागों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच की सुविधा प्रदान कर रहा है।

बयान में कहा गया कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखरेख के लिए टेली-परामर्श में लगातार वृद्धि “अंत्योदय” की दिशा में एक बड़ा कदम है, जहां देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में सक्षम हैं। देश के सुदूरवर्ती हिस्से में सबसे गरीब लोगों को समय पर विशेषज्ञ सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए टेलीपरामर्श किसी वरदान से कम नहीं है।

फिलहाल ई-संजीवनी एबी-एचडब्‍ल्‍यूसी 80,000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केन्‍द्रों में काम कर रहा है। दूर-दराज के क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में प्रत्येक दिन (26 अप्रैल और 27 अप्रैल) को 2.7 लाख से अधिक डॉक्टरों को सामान्य और विशिष्ट डॉक्टर-टू-डॉक्टर टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments