scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशवैध वीजा पर पाकिस्तान गए कश्मीरी युवक आतंकवाद रोधी अभियानों में मारे गए : अधिकारी

वैध वीजा पर पाकिस्तान गए कश्मीरी युवक आतंकवाद रोधी अभियानों में मारे गए : अधिकारी

Text Size:

(सुमीर कौल)

श्रीनगर, एक मई (भाषा) वैध यात्रा दस्तावेजों पर पाकिस्तान गए 17 ऐसे कश्मीरी युवक जोकि चुपके से घाटी में वापस लौटे थे, वे आतंकवाद-रोधी अभियानों में मारे गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने चिंता जताई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने यहां आतंकवाद को स्वदेशी आंदोलन के रूप में चित्रित करने के लिए नई रणनीति बनाई है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के बाद से बड़ी संख्या में युवाओं ने उच्च शिक्षा हासिल करने, रिश्तेदारों से मिलने या शादी के मकसद से पाकिस्तान जाने के लिए यात्रा दस्तावेज हासिल किए।

हाल में देश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा नियामकों – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद- ने एक बयान जारी कर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी।

अधिकारियों ने कहा कि इसका कारण यह रहा कि इन युवकों को सीमा पार बरगलाया गया था और उनमें से कुछ को हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया या धन शोधन के लिए इस्तेमाल किया गया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने एक हुर्रियत नेता और अन्य के खिलाफ पाकिस्तान के विभिन्न कॉलेज की एमबीबीएस सीटें बेचने और इससे प्राप्त धन का उपयोग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करने के मामले में आरोपपत्र दायर किया है।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों छात्रों ने हाल के वर्षों में उच्च अध्ययन के लिए पाकिस्तान की यात्रा की है और उनमें से कुछ को बरगलाया गया। उन्होंने कहा कि कई छात्रों को हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया या स्लीपर सेल में भर्ती किया गया ताकि सीमा पार बैठे हैंडलर के साथ साझा करने के लिए जानकारी एकत्र की जा सके।

अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए एक मजबूत अलगाववादी लॉबी हुर्रियत नेताओं से सिफारिश पत्र प्राप्त करने के साथ ही पाकिस्तान दूतावास से अन्य वैध यात्रा दस्तावेजों की व्यवस्था करती है ताकि प्रवेश के लिए पाकिस्तान की यात्रा की जा सके।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ले जाकर छात्रों और उनके अभिभावकों के रहने समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं आमतौर पर अलगाववादियों द्वारा पाकिस्तान में मौजूद उनके सह-साजिशकर्ताओं के साथ एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई।

अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 17 युवक जो वैध यात्रा दस्तावेजों पर पाकिस्तान गए थे और माना जाता था कि वे उस देश में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे नियंत्रण रेखा पर या मुठभेड़ों के दौरान मारे गए।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments