scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशलद्दाख में वाहन पलटने से उसमें फंसे 12 लोगों को सेना के जवानों ने बचाया

लद्दाख में वाहन पलटने से उसमें फंसे 12 लोगों को सेना के जवानों ने बचाया

Text Size:

लेह, 24 मई (भाषा) यहां एक दुर्घटना के बाद बस पलटने से उसमें फंसे पांच बच्चों समेत 12 यात्रियों को सेना ने सुरक्षित बचाया और प्राधमिक उपचार की सुविधा मुहैया करवायी। एक रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोमवार को श्योक-दुर्बुक मार्ग पर दो यात्री बसें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद एक वाहन पलट गया।

प्रवक्ता ने बताया दुर्बुक से लौट रहे जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएकेएलआई) के 12 सैनिकों के एक दल ने यह हादसा देखा और मदद के लिए आगे आएं

उन्होंने कहा ‘‘दल तुरंत हरकत में आया, बस में फंसे हुए नागरिकों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार भी प्रदान किया।’’

प्रवक्ता ने कहा कि बटालियन मुख्यालय से एम्बुलेंस के साथ एक दूसरा त्वरित कार्रवाई बल भी भेजा गया,जिसने घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments