scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशमोदी, शाह ने बिहार में आंधी के कारण 33 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

मोदी, शाह ने बिहार में आंधी के कारण 33 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

पटना, 21 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों बिहार में आंधी से 33 लोगों की मौत होने पर शोक जताया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर बाद आई आंधी से संबंधित घटनाओं में कुल 33 लोगों की मौत हो गई।

प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री ने लोगों की मौत पर ट्वीट कर ”गहरा दुख” व्यक्त किया।

उन्होंने लिखा, ”बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।”

शाह ने भी लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा, ”बिहार के विभिन्न जिलों में तेज आंधी एवं बिजली गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिन लोगों ने अपनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुँचाने के लिए तत्परता से लगा हुआ है।”

राज्य के 38 में से 16 जिलों में लोगों की मौत हुई है। भागलपुर में सबसे अधिक सात लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मुजफ्फरपुर में छह, सारण और लखीसराय में तीन-तीन और मुंगेर व समस्तीपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, जमुई, कटिहार, अररिया, जहानाबाद, पूर्णिया, दरभंगा और बांका जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments