scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशमोटरसाइकिल और जीप की टक्कर में दंपति सहित चार लोगों की मौत

मोटरसाइकिल और जीप की टक्कर में दंपति सहित चार लोगों की मौत

Text Size:

फतेहपुर (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) फतेहपुर जिले में रविवार देर शाम बांदा-टांडा मार्ग पर मोटरसाइकिल और जीप की टक्कर में एक दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का रहने वाला नाजिम (23) ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव स्थित अपनी ससुराल आया था। रविवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी पत्नी शहाना (22), साले अतीक (11) तथा साली शाहीना (15) के साथ मोटरसाइकिल से शाह गांव से मेला देखकर वापस दतौली जा रहा था।

रास्ते में सिधांव गांव के पास बांदा की ओर से आ रही जीप ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने नाजिम, उसकी पत्नी शहाना और साले अतीक को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में शाहीना की भी मृत्यु हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने टक्कर मारने वाली जीप को कब्जे में ले लिया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं. जफर सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments