शिमला, 16 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के जोशीमठ में हालिया भू-धँसाव को लेकर चिंता के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राज्य में भूस्खलन और धँसाव क्षेत्रों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
यहां एक उच्चस्तरीय आपदा प्रबंधन बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुक्खू ने विभाग से विशेष रूप से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में भूकंप संभावित क्षेत्रों की पहचान करने को भी कहा।
उन्होंने अधिकारियों को आपदाओं को कम करने और आपदा प्रबंधन प्रतिक्रिया क्षमता प्रणाली में सुधार के लिए एक अग्रिम चेतावनी प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया।
सुक्खू ने संस्थागत और व्यक्तिगत स्तर पर तैयारियों के अलावा प्रतिक्रिया और जागरूकता प्रणाली को मजबूत करने के उपायों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों के दौरान विभिन्न आपदाओं के कारण हुई जान-माल की क्षति का विश्लेषण किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़क हादसों के प्रमुख कारणों की पहचान करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने नई और उन्नत तकनीक के माध्यम से ग्लेशियरों के मानचित्रण तथा भूकंप की अधिक संभावना वाले क्षेत्रों का अध्ययन करने के निर्देश जारी किए।
सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों से सर्पदंश के मामलों में उचित चिकित्सीय व्यवस्था करने को भी कहा।
भाषा नेत्रपाल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
