scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : दो वर्ष बाद जनता के लिए खुला सचिवालय

महाराष्ट्र : दो वर्ष बाद जनता के लिए खुला सचिवालय

Text Size:

मुंबई, 18 मई (भाषा) महाराष्ट्र सचिवालय ‘मंत्रालय’ कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण दो साल तक बंद रहने के बाद बुधवार को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया।

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि आम जनता दोपहर दो बजे के बाद सरकारी मुख्यालयों में जा सकती है।

गौरतलब है कि मार्च 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। सचिवालय में कोविड-19 मामलों के प्रसार के मद्देनजर परिसर को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था।

इस साल दो अप्रैल को महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने सहित सभी कोविड-19 प्रतिबंध हटा दिए थे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराई थी और उससे उबरने के बाद उन्होंने इस साल पहली बार 13 अप्रैल को राज्य सचिवालय का दौरा किया।

भाषा फाल्गुनी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments