scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए माटी पूजन महाअभियान की शुरुआत करेगी छत्तीसगढ़ सरकार

भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए माटी पूजन महाअभियान की शुरुआत करेगी छत्तीसगढ़ सरकार

Text Size:

रायपुर, एक मई (भाषा) भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए गोमूत्र और अन्य जैविक सामग्रियों के उपयोग को बढ़ावा देने के वास्ते छत्तीसगढ़ सरकार तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर ‘माटी पूजन महाअभियान’ की शुरुआत करेगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के बजाय ‘वर्मी कम्पोस्ट’ का उपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ”मंत्रिमंडल ने एक नवंबर 2004 से नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए नयी अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में पूर्व में एक आदेश जारी किया गया था।”

जाति के नाम की वर्तनी में अस्पष्टता के कारण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के सदस्यों को जाति प्रमाणपत्र प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए मंत्रिमंडल ने इन उपनामों का उल्लेख अंग्रेजी भाषा में भी करने का निर्णय लिया है।

भाषा

शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments