scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशपायलट परियोजना के तहत 20 झीलों का पुनरुद्धार करेगी दिल्ली सरकार: राय

पायलट परियोजना के तहत 20 झीलों का पुनरुद्धार करेगी दिल्ली सरकार: राय

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 20 झीलों का पुनरुद्धार करेगी।

इस संबंध में भूमि स्वामित्व वाली सभी एजेंसियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राय ने कहा, “केजरीवाल सरकार दिल्ली की झीलों के संरक्षण के लिए समर्पित है, झीलों से न केवल पानी मिलता है बल्कि जलीय जीवों को पोषण मिलता है और जलवायु का नियमन भी होता है। इस परियोजना के पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 20 झीलों का पुनरुद्धार और विकास करने का निर्णय लिया गया है।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली आर्द्रभूमि प्राधिकरण ने 1,045 झीलों में से 1,018 की मैपिंग पूरी कर ली है और उन्हें ‘यूआईडी नंबर’ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत बाकी झीलों को भविष्य में विकसित किया जाएगा।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments