scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशत्रिपुरा में पुलिस ने छह रोहिंग्या को हिरासत में लिया

त्रिपुरा में पुलिस ने छह रोहिंग्या को हिरासत में लिया

Text Size:

अगरतला, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने छह संदिग्ध रोहिंग्या को हिरासत में लिया है। ये सभी बिना वैध दस्तावेज के यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हिरासत में लिए गए छह रोहिंग्या में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ”महिला के पास रोहिंग्या शरणार्थी के रूप में संयुक्त राष्ट्र का पहचान पत्र था, जबकि पांच लोग कोई वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर सके, लेकिन उनका दावा था कि वे लोग यहां (धर्मनगर) एक रिश्तेदार के घर आए थे।”

अधिकारी ने ”पीटीआई-भाषा” से बात करते हुए कहा कि ”सभी छह रोहिंग्या को उनकी असली पहचान का पता लगाने और पूछताछ करने के लिए धर्मनगर पुलिस थाने ले जाया गया।”

अधिकारी ने बताया कि वे सभी लोग त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा दिल्ली से धर्मनगर आए थे। यह रेल अगरतला को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ती है और उनका अंतिम गंतव्य उनाकोटी जिले का सीमावर्ती उप-मंडल कैलाशहर था।

अधिकारी ने कहा कि ”हमें उनके बयानों में विसंगति मिली हैं। इसके अलावा, वे बंगाली और हिंदी भाषा भी नहीं बोल सकते थे। यदि वे लोग वैध दस्तावेज़ दिखाने में विफल रहे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments