scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशठाणे में पुनर्निर्मित टाउन हॉल का उद्घाटन एक मई को होगा

ठाणे में पुनर्निर्मित टाउन हॉल का उद्घाटन एक मई को होगा

Text Size:

ठाणे, 30 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर एक मई रविवार को ठाणे शहर में पुनर्निर्मित टाउन हॉल का उद्घाटन किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अन्य अधिकारी के मुताबिक पिछले दो वर्षों में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली पांच दिवसीय एक प्रदर्शनी का भी उसी दिन उद्घाटन किया जाएगा।

ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘ठाणे के मध्य में स्थित पुनर्निर्मित टाउन हॉल, जो शहर की सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा है। उसका उद्घाटन एक मई को प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया जाएगा।’

जिलाधिकारी के मुताबिक जीर्णोद्धार के तहत 94 साल पुराने टाउन हॉल को एक किले का रूप दिया गया है। टाउन हॉल शहर में कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है।

कोंकण संभाग के प्रचार उप निदेशक डॉ गणेश मुले ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो वर्षों में एमवीए सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए टाउन हॉल में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी एक मई से पांच मई तक चलेगी।

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments