scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशझारखंड: कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप ने पेश होने के लिए ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा

झारखंड: कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप ने पेश होने के लिए ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा

Text Size:

रांची, 16 जनवरी (भाषा) झारखंड के निलंबित कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने पूर्व निर्धारित व्यस्तता का हवाला देते हुए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से उसके समक्ष पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा। ईडी नकदी बरामद मामले में कच्छप के खिलाफ जांच कर रही है।

वहीं, कांग्रेस के एक और निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने भी 13 जनवरी को स्वास्थ्य आधार पर केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कच्छप को केंद्रीय एजेंसी ने कार से बरामद नकदी के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया था जिसमें कच्छप के साथ झारखंड से कांग्रेस के अन्य विधायक इरफान अंसारी और नमन बिक्सल भी सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले साल जुलाई में हावड़ा जिले से उनकी कार से 49 लाख रुपये की नकदी बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया था।

कच्छप ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से की गई बातचीत में कहा, ‘‘मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली में हूं। मेरे वकील चंद्र भानु सिंह, जो तीनों विधायकों के मामले को देख रहे हैं, आज ईडी के कार्यालय गए व कुछ और समय देने का अनुरोध किया।’’

विधायक ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी से 26 जनवरी तक समय देने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को ईडी ने कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से इस मामले में करीब नौ घंटे तक पूछताछ की।

सिंह ने रांची के अरगोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि तीनों विधायकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से हटाने के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की थी।

उन्होंने दावा किया कि उन्हें आरोपी के तौर पर तलब नहीं किया गया, बल्कि शिकायतकर्ता के तौर बुलाया गया।

ईडी इस मामले में धनशोधन के पहलू से जांच कर रही है। इसने नमन बिक्सल को पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments