scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशजंगल में लगी आग के कारण पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट

जंगल में लगी आग के कारण पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट

Text Size:

जम्मू, 18 मई (भाषा) जंगल में लगी आग के कारण जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर जंगल से शुरू हुई आग भारतीय सीमा में मेंढर सेक्टर तक फैल गई।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने करने की प्रणाली के तहत बिछाई गई करीब छह बारूदी सुरंगों में इस आग के कारण विस्फोट हो गया।

वन रक्षक कनार हुसैन शाह ने कहा, ‘‘पिछले तीन दिन से जंगल में आग लगी हुई है। हम सेना के साथ मिलकर आग को बुझा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन आज सुबह दरमशाल ब्लॉक में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई।’’

शाह ने कहा कि सीमावर्ती गांव के पास पहुंची आग पर बाद में सेना की मदद से काबू पा लिया गया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राजौरी जिले में सीमा के पास सुंदरबंदी क्षेत्र में एक और भीषण आग लग गई, जो अन्य वन क्षेत्रों में फैल गई।

कालाकोटे के कलार, रणथल, चिंगी जंगलों में भी आग लग गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सीमा पार से आग फैली और ऊपरी कांगड़ी और दोक बन्याद में निंयत्रण रेखा के पास के इलाकों में भी फैल गई।’’

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगे खेतों में भी भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग सीमा सुरक्षा बल की बेली अजमत सीमा चौकी (बीओपी) के पास कई किलोमीटर के इलाके में फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि इस आग पर काबू पा लिया गया है।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments