scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशदक्षिण रेलवे की ट्रेनों में एक मई से अनारक्षित कोच जुड़ेंगे

दक्षिण रेलवे की ट्रेनों में एक मई से अनारक्षित कोच जुड़ेंगे

Text Size:

मंगलुरु, 30 अप्रैल (भाषा) दक्षिण रेलवे के कुछ ट्रेनों में कोविड-19 पूर्व स्थिति के समान ही अनारक्षित कोच जोड़े जाएंगे।

भारतीय रेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिन अप-डाउन ट्रेनों में अनारक्षित कोच/डिब्बे जोड़े जाने हैं वे हैं… मंगलुरु सेंट्रल – चेन्नई सेन्ट्रल पश्चिमी घाट एक्सप्रेस, मंगलुरु सेंट्रल – मझगांव जंक्शन रोजाना अनारक्षित विशेष, मंगलुरु सेंट्रल – चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस ।

ऐसी अन्य ट्रेनें हैं… मंगलुरु जंक्शन – यशवंतपुर जंक्शन मेल एक्सप्रेस, 6 मंगलुरु जंक्शन – यशवंतपुर जंक्शन एक्सप्रेस और मंगलुरु सेंट्रल – नगरकोइल एनार्ड एक्सप्रेस ।

विज्ञप्ति के अनुसार, नगरकोइन जंक्शन – मंगलुरु सेंट्रल डेली परशुराम एक्सप्रसे, मंगलुरु सेंट्रल – कोयंबटूर जंक्शन इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस… अप-डाउन ट्रनों में भी अनारक्षित डिब्बे जोड़े जाएंगे।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments