scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशझारखंड : पलामू में ट्रक से सात क्विंटल डोडा चूरा बरामद, दो गिरफ्तार

झारखंड : पलामू में ट्रक से सात क्विंटल डोडा चूरा बरामद, दो गिरफ्तार

Text Size:

मेदिनीनगर, 15 अप्रैल (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में जिला मुख्यालय सदर मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के चियांकी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से सात क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये से अधिक है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले में ट्रक के मालिक 33 वर्षीय शहजाद और चालक 45 वर्षीय मो. फैजान को गिरफ्तार किया गया है।

गर्ग ने बताया कि उक्त डोडा चूरा झारखंड के खूंटी से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था।

भाषा सं, इन्दु धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments