मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने शनिवार को यहां शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान प्रसाद के साथ महाराष्ट्र से सपा के विधायक अबू आजमी और रईस शेख भी थे। प्रसाद फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं, जिसमें अयोध्या भी आता है।
लोकसभा चुनाव में प्रसाद की जीत को विपक्ष एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहा है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
पूर्व सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल का हिंदुत्व राजनीतिक है।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि प्रसाद भगवान राम और अयोध्या के लोगों की लंबे समय से सेवा कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी जीत हुई।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.