scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से रविवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि23 प्रधानमंत्री लीड यात्रा

शांति और समृद्धि के लिए भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी: मोदी

नयी दिल्ली, जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी इस यात्रा का मकसद यूरोपीय देशों से सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है।

प्रादे16 पंजाब पटियाला गिरफ्तारी

पटियाला हिंसा: मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

पटियाला, पुलिस ने पंजाब के पटियाला में हुई झड़प के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हिंसा की इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे।

अर्थ10 बिजली कमी

बिजली संकट गहराया, आपूर्ति में कमी 10.77 गीगावॉट पर पहुंची

नयी दिल्ली, कोयले की कमी की वजह से देश में बिजली संकट गहराने के बीच व्यस्त समय में बिजली कमी भी बढ़ी है। इस सप्ताह सोमवार को बिजली की कमी जहां 5.24 गीगावॉट थी, वही बृहस्पतिवार को यह बढ़कर 10.77 गीगावॉट हो गई।

दि21 रक्षा सेना प्रमुख लीड पांडे

अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता : थलसेना प्रमुख

नयी दिल्ली, नवनियुक्त थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कहा कि वर्तमान, समकालीन और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्यंत उच्च मानक की अभियानगत तैयारियां सुनिश्चित करना उनकी ”सर्वोच्च व सबसे महत्वपूर्ण” प्राथमिकता होगी।

प्रादे1 उप्र प्रधानाचार्य रासुका

प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ रासुका के तहत आरोप तय

बलिया (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार एक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत आरोप तय किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

दि14 एमईए विदेश सचिव

विनय मोहन क्वात्रा भारत के नए विदेश सचिव बने

नयी दिल्ली, वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह दायित्व ऐसे समय में संभाला है, जब नयी दिल्ली यूक्रेन युद्ध समेत विभिन्न भूराजनैतिक घटनाक्रमों का सामना कर रही है।

दि17 दिल्ली मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति जारी, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति जारी है और रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

अर्थ3 आईटीआर अपडेट

सरकार ने अद्यतन आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए फॉर्म अधिसूचित किया

नयी दिल्ली, आयकर विभाग ने अद्यतन (अपडेटेड) आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए एक नया फॉर्म अधिसूचित किया है। इसमें करदाताओं को इसे दाखिल करने की सही वजह के साथ यह भी बताना होगा कि कर के लिए कितनी राशि को पेश किया जा रहा है।

अर्थ4 एफपीआई निकासी

लगातार सातवें महीने एफपीआई की निकासी जारी, अप्रैल में शेयरों से 17,144 करोड़ रुपये निकाले

नयी दिल्ली, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला अप्रैल में लगातार सातवें महीने जारी रहा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका के बीच एफपीआई ने अप्रैल में भारतीय शेयर बाजारों से 17,144 करोड़ रुपये निकाले हैं।

वि5 श्रीलंका राजनीति राजपक्षे

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाने का आह्वान किया

कोलंबो, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने रविवार को कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने मतभेदों को भुला दें और सभी जनहित को ध्यान में रखें।

वि4 पाकिस्तान इमरान प्राथमिकी

सऊदी अरब में पाक प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी को लेकर इमरान खान और 150 अन्य पर मामला दर्ज

लाहौर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने सऊदी अरब में मस्जिद-ए-नवाबी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में इमरान के मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके कुछ सदस्य भी शामिल हैं।

खेल3 खेल आईपीएल अश्विन

ओस प्रभाव नहीं डालती तो 158 पर्याप्त स्कोर होता : अश्विन

नवी मुंबई, राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के हाथों पांच विकेट से हार के बाद कहा कि यदि ओस अहम भूमिका नहीं निभाती तो 159 रन का लक्ष्य पर्याप्त होता।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments