scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअपनी सरकार बचाने के लिए गहलोत ने अवैध फोन टैपिंग करवाई: केंद्रीय मंत्री शेखावत

अपनी सरकार बचाने के लिए गहलोत ने अवैध फोन टैपिंग करवाई: केंद्रीय मंत्री शेखावत

Text Size:

जोधपुर, 14 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके तत्कालीन विशेषाधिकारी के बीच कथित बातचीत का ऑडियो क्लिप ऑनलाइन सामने आने के बाद रविवार को उन पर हमला बोला।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर अपनी सरकार बचाने के लिए अवैध ‘फोन टैपिंग’ का सहारा लेने का आरोप लगाया।

गहलोत के तत्कालीन विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने अप्रैल में एक संवाददाता सम्मेलन में उनके और गहलोत के बीच बातचीत की कथित कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई थी।

उन्होंने दावा किया था कि 2020 में शेखावत और कुछ कांग्रेस नेताओं के बीच राज्य की कांग्रेस सरकार को ‘गिराने’ के लिए टेलीफोन पर हुई कथित बातचीत की क्लिप तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उन्हें एक पेन ड्राइव में दी थी।

शर्मा, शेखावत द्वारा दिल्ली में दर्ज अवैध तरीके से फोन टैपिंग से संबंधित मामले में आरोपी हैं।

गहलोत और शर्मा के बीच कथित बातचीत की एक कॉल रिकॉर्डिंग हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने रविवार को कहा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार बचाने के लिए फोन टैपिंग का सहारा लिया था। उन्होंने फोन पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया और इसे सार्वजनिक करने के लिए इसे पेन ड्राइव में ‘सेव’ कर लिया।‘‘

भाषा स. पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments