scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमदेशसोनू सूद हुए कोविड-19 पॉज़िटिव, ट्वीट कर कहा- चिंता की बात नहीं, ज्यादा मिलेगा खाली समय

सोनू सूद हुए कोविड-19 पॉज़िटिव, ट्वीट कर कहा- चिंता की बात नहीं, ज्यादा मिलेगा खाली समय

जांच में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. कुछ दिन पहले ही उन्हें कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पंजाब का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.

Text Size:

देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस महामारी की चपेट में कई जानी-मानी हस्तियां आ रही है. खबर के मुताबिक बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. जांच में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है इसलिए मैने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. चिंता की कोई बात नहीं है, उल्टा अब मेरे पास ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का. याद रहे, कोई भी तकलीफ…मैं आपके साथ हूं.’

बता दें कि इसी महीने ऐक्टर सोनू सूद को पंजाब के कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाया गया था. सूद ने पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने में मदद की थी. अभिनेता ने कोविड-19 महामारी के बीच हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अभिनेता से अपने आवास पर मुलाकात करने के एक दिन बाद यह घोषणा की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


ये भी पढे़ंः कोविड में तेजी के बीच कैसे ‘कुंभ’ वाली स्थिति न बनाएं—गुजरात के इस शहर ने नवरात्रि के दौरान सिखाया


 

share & View comments