scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमहेल्थकेरल और महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण में आई तेजी के कारण भारत की R वैल्यू बढ़कर हुई 1.17

केरल और महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण में आई तेजी के कारण भारत की R वैल्यू बढ़कर हुई 1.17

भारत में अभी सबसे ज्यादा कोविड संक्रमण के मामले महाराष्ट्र और केरल में आ रहे हैं और इसे ही आर वैल्यू में वृद्धि का कारण माना जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत का आर वैल्यू एक बार फिर से 1 से ज्यादा हो गया है. आर वैल्यू उस मानक को कहते हैं जिससे तय होता है कि कितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. वर्तमान में आर वैल्यू 1.17 है. पिछले सप्ताह भारत का आर वैल्यू कम होकर 0.83 पर पहुंच गया था लेकिन महाराष्ट्र और केरल में तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण देश का आर वैल्यू भी बढ़ गया है.

पिछली बार भारत का आर वैल्यू सबसे ज्यादा 19 मार्च को दर्ज किया गया था. इसके बाद ही कोविड की दूसरी लहर ने तबाही मचाई थी.

INDIA R value
चित्रण: रमनदीप कौर/दिप्रिंट

आर या इफेक्टिव रीप्रोडक्शन नंबर उस अनुमान को कहते हैं जिससे पता चलता है कि एक व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं. किसी भी महामारी के खात्मे के लिए ये जरूरी है कि आर वैल्यू 1 से कम रहे.

चैन्नई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज में रिसर्चर सिताभ्रा सिन्हा ने दिप्रिंट को बताया, ‘स्थिति कुछ खास अच्छी नज़र नहीं आ रही है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में आर वैल्यू 1.2 के करीब है. न सिर्फ ये 1 से ज्यादा है बल्कि ये पिछले बार से भी ज्यादा है. तब ये 1.03 था जो 1 से थोड़ा ही ज्यादा था.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

2 अगस्त के करीब आर वैल्यू बढ़कर 1.03 हो गया था लेकिन अगले ही हफ्ते ये 1 से कम पर आ गया था.


यह भी पढ़ें: ट्रंप को दी गई थी एंटीबॉडी कॉकटेल, अधिक जोखिम वाले मरीज़ों की अस्पताल भर्ती में कर सकती है कमी: स्टडी


राज्यों की आर वैल्यू

states R value
चित्रण: रमनदीप कौर/दिप्रिंट

केरल में पिछले हफ्ते आर वैल्यू 0.87 दर्ज की गई लेकिन इस हफ्ते ये बढ़कर 1.33 पर पहुंच गई. इसी तरह महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते की 0.87 की तुलना में आर वैल्यू 1.06 हो गई.

भारत में अभी सबसे ज्यादा कोविड संक्रमण के मामले महाराष्ट्र और केरल में आ रहे हैं और इसे ही आर वैल्यू में वृद्धि का कारण माना जा रहा है. सिन्हा ने बताया कि दो अन्य राज्यों में भी वृद्धि देखी गई है.

मिजोरम में आर वैल्यू- 1.36 के साथ सबसे ज्यादा है और ये उन राज्यों में शामिल है जहां संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा है. पिछले हफ्ते मिजोरम का आर वैल्यू 0.67 था.

इसी तरह जम्मू-कश्मीर में ये बीते हफ्ते के 0.85 की तुलना में इस हफ्ते 1.25 हो गया.

आंध्र प्रदेश का आर वैल्यू 1.09 है जो पिछले हफ्ते 0.87 था.

बाकी सभी राज्यों में आर वैल्यू 1 से कम है.

हालांकि मणिपुर में आर वैल्यू में तेजी देखी जा रही है. राज्य में इस हफ्ते आर वैल्यू 0.93 हो गई जो बीते हफ्ते 0.8 थी.

हिमाचल प्रदेश में आर वैल्यू बीते हफ्ते के 0.74 से बढ़कर 0.78 पहुंच गई, जबकि ओडिशा के आर वैल्यू (0.88) में भी इजाफा हुआ है.

इस बीच असम के आर वैल्यू में थोड़ी कमी आई है. ये बीते सप्ताह 0.95 थी जो अब 0.87 हो गई है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कोविड के कारण लंबे समय बाद स्कूल लौटने वाले बच्चों को कैसे ‘भावनात्मक प्रशिक्षण’ दे सकते हैं पैरेंट्स


 

share & View comments