scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशUP के डासना जेल में 140 कैदी HIV पॉज़िटिव और 17 TB से पीड़ित मिले; प्रशासन सतर्क, मरीजों का इलाज शुरू

UP के डासना जेल में 140 कैदी HIV पॉज़िटिव और 17 TB से पीड़ित मिले; प्रशासन सतर्क, मरीजों का इलाज शुरू

इस मामले पर जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा 'ऐसे मरीज जो सुई से नशा करते हैं, उनको एचआईवी संक्रमित होने का खतरा रहता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना जेल में 140 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 17 कैदियों के टीवी से पीड़ित होने की भी खबर है. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. जेल अधीक्षक के मुताबिक सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.

गाजियाबाद की डासना जेल में क्षमता से कहीं अधिक कैदियों को रखा गया है. जेल प्रशासन ने बताया कि सभी 5500 कैदियों की जांच कराई गयी है. इनमें से कुछ को टीबी है और कुछ कैदियों में अन्‍य बीमारियों के लक्षण पाए गए हैं. जांच के बाद सभी कैदियों का इलाज कराया जा रहा है. डासना जेल में 1704 कैदियों को रखा गया है जबकि जिला जेल में 5500 कैदी बंद हैं.

इस मामले में जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा ‘इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जेल में आए सभी नए कैदियों की एचआईवी जांच की जाती है. ऐसे मरीज जो सुई से नशा करते हैं, उनको एचआईवी संक्रमित होने का खतरा रहता है.’

जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा, ‘जेल में अब तक 140 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. इसके अलावा अन्य कैदियों को भी और कई बीमारियां हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है.’

आलोक कुमार सिंह ने कहा कि 1704 कैदियों की क्षमता वाली जेल में 5500 कैदियों को रखा गया है.


यह भी पढ़ेंः भारत निजी स्वास्थ्य सेवाओं को आयुष्मान भारत डिजिटल से बाहर नहीं रख सकता, सरकार को उठाना होगा कदम


share & View comments