scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमहेल्थ'एक दिन में 88.09 लाख टीके' स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 21 जून को ग्रामीण इलाकों में हुआ 64% वैक्सीनेशन

‘एक दिन में 88.09 लाख टीके’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 21 जून को ग्रामीण इलाकों में हुआ 64% वैक्सीनेशन

21 जून को देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण हुआ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने यह प्रदर्शित किया है कि अगर वैक्सीन की उपलब्धता रहे और केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहे तो राज्य खुद बड़े पैमाने पर टीकाकरण कर सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 21 जून को एक दिन में कोरोनावायरस के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ हासिल की है और करीब 64 प्रतिशत खुराकें ग्रामीण इलाकों में दी गई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 21 जून को सबसे अधिक टीके मध्य प्रदेश में लगे ,इसके बाद कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और असम का स्थान रहा.

महामारी के हालात और टीकाकरण की स्थिति पर संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, ’21 जून 2021 को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई -एक दिन में 88.09 लाख टीके लगे .’

भूषण ने यह भी बताया कि इनमें से 36.32 प्रतिशत टीके शहरी इलाकों में और 63.68 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए हैं.

कल देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण हुआ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने कल यह प्रदर्शित किया है कि अगर वैक्सीन की उपलब्धता रहे और केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहे तो राज्य खुद बड़े पैमाने पर टीकाकरण कर सकते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सरकार ने कहा कि टीकाकरण जनवरी के मध्य में शुरू हुआ और तब से भारत में 22 जून की दोपहर तीन बजे तक कोविड-19 टीकों की 29.16 करोड़ खुराकें लगा दीं गई हैं.

सरकार ने यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन कोविड-19-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया.

उसने कहा कि सात मई को संक्रमण के मामलों की चरम स्थिति की तुलना में भारत के दैनिक कोविड-19 मामलों में लगभग 90 प्रतिशत की गिरावट आई है.


यह भी पढ़ें: CDL, कसौली- हिमाचल की लैब जो सुनिश्चित करती है कि आपको लगने वाली हर कोविड वैक्सीन सुरक्षित है


डेल्टा प्लस अभी चिंताजनक नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में अब तक कोरोनावायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के 22 मामले सामने आए हैं और यह अभी चिंताजनक स्वरूप नहीं है. जबकि डेल्टा वेरिएंट 80 देशों में पाया गया है. डेल्टा प्लस वेरिएंट अभी 9 देशों में पाया गया है.

भूषण ने यह भी कहा कि ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के 22 में से 16 मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरी और जलगांव में आए हैं तथा शेष मामले मध्य प्रदेश और केरल में रिपोर्ट हुए हैं. इन राज्यों को हमने एडवाइजरी जारी की है

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 91 दिन बाद, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50 हजार से कम 42,640 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,77,861 हो गई. वहीं, 79 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम हो गई है.

प्रतिदिन आने वाले कोविड मामलों में काफी गिरावट दर्ज़ की गई है. देश में 135 ज़िले ऐसे हैं जिसमें प्रतिदिन 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. रिकवरी दर देश में 96.5% है. पॉजिटिविटी दर घटकर 3.4% हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,167 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,89,302 हो गई है. देश में 68 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें: IIT का अनुमान, सितंबर-अक्टूबर में होगा कोविड की तीसरी लहर का पीक, आ सकते हैं रोज़ाना 2-5 लाख मामले


 

share & View comments