scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमहेल्थ70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की मिली पहली डोज़, मनसुख मंडाविया बोले- हरदिन दी जाने वाली खुराकों की संख्या भी बढ़ी

70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की मिली पहली डोज़, मनसुख मंडाविया बोले- हरदिन दी जाने वाली खुराकों की संख्या भी बढ़ी

24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 23,46,176 खुराकें दी गईं और इसी के साथ अब तक दी गई खुराकों की संख्या 90.79 करोड़ को पार कर गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत इसे बनाए रखें चलिए कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ें.’

सुबह सात बजे तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में टीकों की 23,46,176 खुराकें दी गईं और इसी के साथ अब तक दी गई खुराकों की संख्या 90.79 करोड़ को पार कर गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश भर में टीकाकरण के 88,05,668 सत्र हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 5,67,37,905 खुराकें मौजूद हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक महीने में प्रतिदिन औसतन दी जाने वाली खुराकों की संख्या बढ़ी है. मई में 19.69 लाख खुराक दी गईं जो जून में बढ़कर 39.89 लाख हो गईं. वहीं जुलाई में यह संख्या 43.41 लाख और अगस्त में 59.19 लाख पर पहुंच गई. सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख खुराकें दी गईं.


यह भी पढ़ें: कोरोना की लहर पड़ी ठंडी, देश में 200 दिन में कोविड-19 के सबसे कम एक्टिव पेशेंट


 

share & View comments