scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमएजुकेशनCovid-19 : दिल्ली के स्कूलों में पहले ही हुई गर्मी की छुट्टी, 20 अप्रैल से 9 जून तक रहेंगे बंद

Covid-19 : दिल्ली के स्कूलों में पहले ही हुई गर्मी की छुट्टी, 20 अप्रैल से 9 जून तक रहेंगे बंद

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यहां 11 मई से 3 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित था लेकिन अब इसे पहले ही कर दिया गया ताकि कोविड-19 से उन्हें बचाया जा सके.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश समय से पहले ही सोमवार को घोषित कर दिया.

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यहां 11 मई से तीन जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित था लेकिन अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा.

शिक्षा निदेशालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर ग्रीष्मवकाश का समय बदल दिया गया है और अब यह 20 अप्रैल से नौ जून तक रहेगा.’

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए ऐसा करना जरूरी है.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के प्रतिदिन करीब 25000 मामले सामने आ रहे थे.

share & View comments