scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमडिफेंसअनजाने में दागी गई मिसाइल पर संसद में बोले राजनाथ- हमारा सिस्टम बहुत सुरक्षित, हमने जांच के दिए आदेश

अनजाने में दागी गई मिसाइल पर संसद में बोले राजनाथ- हमारा सिस्टम बहुत सुरक्षित, हमने जांच के दिए आदेश

राजनाथ सिंह ने कहा 'हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में ‘एक्सीडेंटल मिसाइल’ को लेकर मंगलवार को संसद में बयान दिया. उन्होंने कहा ‘हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है. इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है.’

राजनाथ ने कहा, ‘आज मैं 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना के बारे में जानकारी देना चाहता हूं. यह घटना निरीक्षण के दौरान एक मिसाइल के अनजाने में छोड़े जाने से संबंधित है. नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे सशस्त्र बल अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं और ऐसी प्रणालियों को संभालने में अच्छी तरह से अनुभवी हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने आगे कहा कि ‘सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसमें एक हाई लेवल कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. इस जांच से दुर्घटना के सही कारण का पता चलेगा. मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस घटना के मद्देनजर संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है. हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और प्राथमिकता देते हैं. अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा.’

गौतलब है कि 9 मार्च, 2022 को एक भारतीय मिसाइल गलती से पाकिस्तान के इलाके मियां चुन्नू में जा गिरी थी. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि मिसाइल हरियाणा में सिरसा के पास से आई थी और राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज की ओर जा रही थी लेकिन पश्चिम की ओर मुड़कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गई.

इसके बाद भारत ने शुक्रवार को स्वीकार किया था कि एक मिसाइल गलती से सैन्य अड्डे से दागी गई थी और वो पाकिस्तान में जाकर गिरी थी. साथ ही उसने इस मामले को लेकर खेद जताया है.


यह भी पढ़े: ‘हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं’ कर्नाटक HC ने प्रतिबंध रखा बरकरार


share & View comments