कोरोनावायरस
पिछले 24 घंटे में 15,144 नए मामले सामने आए हैं और 181 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 के देश में कुल मामले 1,05,57,985 हो गए हैं. 2,08,826 सक्रिय मामले हैं. इसमें ठीक होकर घर जा चुके लोगों की संख्या 1,01,96,885 है. जबकि 1,52,274 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर दुनियाभर में संक्रमितों की बात करें तो ये 8 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. वायरस के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए, स्वास्थ्य सलाह और स्थिति पर हर अपडेट के लिए दिप्रिंट हिंदी से जुड़े रहें.
सतह नहीं उस हवा में कोरोना के मौजूद रहने की संभावना जिसमें हम सांस लेते हैं, वैज्ञानिकों ने कहा-...
महामारी की एक वर्ष की अवधि में सामने आए तमाम अहम वैज्ञानिक साक्ष्य इस तरफ इशारा करते हैं कि कोविड-19 का संक्रमण सतह को छूने की तुलना में हवा में मौजूद होने के कारण ज्यादा फैलता है.
जो बाइडन बोले ‘नेक्सट स्टॉप: वाशिंगटन डीसी’ आज लेंगे अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति पद की शपथ, पहुंचे
जो बाइडन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर के तौर पर निर्वाचित हुए थे. वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं.
Neighbourhood First मंत्र के साथ भारत ने भूटान रवाना की कोरोनावायरस टीके की पहली खेप
विदेश मंत्रालय ने कहा कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा .
India Outbreak
दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप
Source: worldometers.info