चाईबासा, दो दिसंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार को एक किराना दुकान से ‘ब्राउन शुगर’ जब्त की गई जिसके बाद दुकान की मालकिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा सदर थाना क्षेत्र में सिद्धेश्वर मंदिर के निकट एक किराना दुकान पर छापा मारा गया और ‘ब्राउन शुगर’ (एक तरह का मादक पदार्थ) से भरे 161 छोटे पैकेट जब्त किए गए।
दुकान की मालकिन संगीता तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया और स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया।
जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 50,000 रुपये से अधिक है।
भाषा तान्या संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
