नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रेणुका चौधरी की संसद परिसर में कुत्ता लाने पर उठे विवाद पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने न केवल संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि वहां काम करने वाले सभी सांसदों, सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों का भी अपमान किया।
एक दिन पहले रेणुका चौधरी संसद परिसर में अपनी गाड़ी में कुत्ता लेकर पहुंची थीं और उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘‘अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं’’।
उनका कहना था कि वह आवारा जानवर को उठाकर पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थीं।
कुछ सांसदों ने कांग्रेस नेता की कार में एक आवारा कुत्ते को लाने पर आपत्ति जताई।
इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान पूछने के अंदाज में पहले कहा कि पालतू जानवरों को यहां (संसद परिसर में बाहर) लाने की अनुमति नहीं है?। उन्होंने कहा कि लेकिन ‘अंदर’ लाने की अनुमति है और इस दौरान उन्होंने संसद भवन की ओर इशारा किया।
इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पात्रा ने कहा, ‘‘जिस तरह से राहुल गांधी और रेणुका चौधरी के बयान से संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंची है। दोनों ‘आर’ को याद रखने की जरूरत है कि एक ‘आर’ सांसदों की जिम्मेदारी (रेसपांसिबिलिटी) का भी है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी बातों से राहुल गांधी और रेणुका चौधरी दोनों ने कांग्रेस के सांसदों समेत सभी संसद सदस्यों, साथ ही संसद में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों का अपमान किया है।
पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी हताशा में ‘इतने नीचे गिर गई है’ कि उसके नेताओं ने संसद में अपनी ही पार्टी के सांसदों और ‘दोस्तों’ को भी नहीं बख्शा।
उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि दो पार्टियों के बीच ज्यादा सहमति न हो; असहमति हो सकती है। लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं और एक-दूसरे के खून के प्यासे नहीं हैं।’’
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने और उनकी पार्टी सहयोगी रेणुका चौधरी ने जो कहा है, उसे गांधी को बाद में घर जाकर शांत मन से सुनना चाहिए और आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के भाषण और व्यवहार से क्या देश आपकी इज्जत करेगा? क्या लोग आपको वोट देंगे, जब आप ऐसी बातें करेंगे।’’
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘राहुल गांधी अपने ही कांग्रेसियों और विपक्षी नेताओं की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं! परिवारवादी लोकतंत्र के मंदिर के साथ ऐसा ही करते हैं।’’
भाषा वैभव माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
