हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी राज्य सरकार द्वारा आठ और नौ दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी को आमंत्रित करने के मकसद से तीन दिसंबर को दिल्ली की यात्रा करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेड्डी मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होंगे।
यहां 30 नवंबर को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह प्रधानमंत्री मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, खरगे और राहुल गांधी को शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण देने के बाद तीन दिसंबर की दोपहर हैदराबाद लौट आएंगे।
तेलंगाना सरकार आठ और नौ दिसंबर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में बड़े पैमाने पर ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ आयोजित करने की तैयारी कर रही है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
