ईटानगर, दो दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मेन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने नड्डा की एक ऐसे नेता के रूप में सराहना की जिनकी संगठनात्मक कुशलता और शासन संबंधी दूरदर्शिता ने देशभर में पार्टी को काफी मजबूत किया है।
खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नड्डा के नेतृत्व, अनुशासित कार्य नीति और संगठनात्मक मजबूती के प्रति समर्पण ने देश भर में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को ऊर्जा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और हर क्षेत्र में पार्टी के निरंतर विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
खांडू ने लिखा, ‘‘आपके मार्गदर्शन में पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ा रही है और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को कायम रख रही है।’’
उपमुख्यमंत्री चौना मेन ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आपकी शक्ति, उद्देश्य की स्पष्टता और राष्ट्र के प्रति निरंतर सेवा प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेरित करती रहेगी।’’
मेन ने कहा, ‘‘यह खास दिन आपके लिए नयी ऊर्जा, खुशी लेकर आए।’’
भाषा यासिर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
