ब्रह्मपुर (ओडिशा), दो दिसंबर (भाषा) ओडिशा की प्रसिद्ध चिकित्सक के. लक्ष्मी बाई ने अपने 100वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले महिलाओं के कैंसर उपचार के लिए एम्स भुवनेश्वर को अपनी जीवन भर की कमाई 3.4 करोड़ रुपये दान कर दी है।
पांच दिसंबर को शतायु होने जा रहीं डॉ. बाई ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में प्रोफेसर रही हैं और 1986 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बाई ने कहा कि उन्होंने कई गरीब महिलाओं को उचित कैंसर उपचार न मिलने के कारण मरते देखा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दान की गई धनराशि का उपयोग ऐसी गरीब और असहाय महिलाओं के लाभ के लिए किया जाएगा।’’
एम्स भुवनेश्वर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के प्रमुख डॉ सौभाग्य कुमार जेना ने शुक्रवार को चेक प्राप्त करने के बाद एक पत्र के माध्यम से ‘‘डॉ लक्ष्मी बाई के इस नेक कार्य की सराहना’’ की।
ब्रह्मपुर प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की सचिव इंदिरा पाल ने बताया कि डॉ बाई ने किशोरियों के बीच कैंसर टीकाकरण का भी सुझाव दिया है। उनके कुछ पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित जन्मदिन समारोह में एम्स के चिकित्सकों के भी शामिल होने की संभावना है।
पांच दिसंबर, 1926 को जन्मीं डॉ बाई ने 1945 में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा क्षेत्र में अपना सफर शुरू किया था और 1958 में मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री प्राप्त की।
उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और उनकी कोई संतान नहीं है।
भाषा सुमित गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
