scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशमैं कभी अपने पिता की किसी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहूंगा: अभिषेक बच्चन

मैं कभी अपने पिता की किसी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहूंगा: अभिषेक बच्चन

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि वह अपने पिता अमिताभ बच्चन के प्रशंसक रहे हैं और बचपन में उनकी फिल्में जितनी बार देख सकते थे, उतनी बार देखी, लेकिन वह कभी उनमें से किसी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहेंगे।

अभिषेक ने मुंबई के महबूब स्टूडियो में 29 से 30 नवंबर के बीच आयोजित बहु-विषयक रचनात्मक उत्सव ‘आईएफपी’ के दूसरे दिन यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पिता की किसी भी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहूंगा, और ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं बचपन से ही अमिताभ बच्चन बनना चाहता था। मैं बच्चन का सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। मैं अपने पिता की फिल्में जितनी बार देख सकता था, देखता था।’’

अभिनेता ने आगे बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब वह सिर्फ अमिताभ की फिल्में ही देखते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘बचपन में एक समय ऐसा था, जब मैं केवल अपने पिता की फिल्में देखता था और उसके बाद मेरे दोस्त घर के पिछले हिस्से में जाकर पूरी फिल्म दोहराते थे- लड़ाई इसी बात पर होती थी कि बच्चन का किरदार कौन निभाएगा। मेरी पीढ़ी में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जिन्होंने बड़े होते समय उन्हें अपना आदर्श नहीं माना हो।’’

अभिषेक की नवीनतम फिल्म ‘हाउसफुल 5’ है, जो जून में रिलीज हुई थी।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments