जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उदयपुर जिले में सोमवार को दो वनरक्षकों को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, उदयपुर जिले के कातरवास वन नाके पर तैनात वनरक्षक महेश कुमार मीणा और विजेश अहारी को गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो के बयान में बताया गया कि परिवादी का ट्रक लकड़ी लेकर जा रहा था, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने कातरवास नाके पर रोक लिया। आरोप है कि लकड़ी से भरी गाड़ी छोड़ने के एवज में वनरक्षकों ने रिश्वत की मांग की।
इसमें कहा गया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान दोनों वनरक्षक परिवादी से 80,000 रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुए।
एसीबी की टीम ने सोमवार को जाल बिछाया और कार्रवाई कर महेश कुमार मीणा व विजेश अहारी को 80,000 रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
