scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशअर्थजगतकिआ इंडिया की नवंबर में बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 25,489 इकाई

किआ इंडिया की नवंबर में बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 25,489 इकाई

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया की नवंबर में बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 25,489 इकाई हो गई।

कंपनी ने नवंबर, 2024 में 20,600 इकाइयां बेची थीं।

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) अतुल सूद ने बयान में कहा, ‘‘ नवंबर में अब तक का हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारतीय उपभोक्ताओं के बीच किआ को लेकर बढ़ते आकर्षण का प्रमाण है। त्योहारी मांग ने न केवल बाजार की धारणा को बढ़ावा दिया बल्कि हमारे उत्पादों की लोकप्रियता को भी दर्शाया है।’’

उन्होंने कहा कि सहायक नीतिगत माहौल और परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे में तेज प्रगति से सभी खंड में खरीदारी बढ़ी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments