नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने सोमवार को बताया कि नवंबर में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 59,199 इकाई हो गई।
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 47,117 वाहन भेजे थे। टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर, 2024 के 47,063 इकाई से 22 प्रतिशत बढ़कर नवंबर, 2025 में 57,436 इकाई हो गई।
वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय का संचालन करने वाली टाटा मोटर्स ने एक अलग बयान में बताया कि इस साल नवंबर में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 35,539 इकाई रही। इस दौरान घरेलू बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
