हापुड़ (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) हापुड़ जिले के पिलखुवा इलाके में गन्ने के खेत में लावारिस हालत में पड़े एक बंद सूटकेस से सोमवार को एक महिला का कंकाल मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, रामा अस्पताल के पास खेत में पड़े एक सूटकेस से बदबू आ रही थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला, तो अंदर एक महिला का कंकाल मिला।
कंकाल मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान और थाना प्रभारी श्योराज सिंह मौके पर पहुंचे। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सिंह ने कहा कि कंकाल 10-12 दिन पुराना लग रहा है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
भाषा सं जफर खारी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
