अलाप्पुझा (केरल), एक दिसंबर (भाषा) केरल के तटीय जिले अलाप्पुझा में एक वकील को अपने पिता की हत्या करने और मां को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कनककुन्नु पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत कलारिक्कल स्थित वकील के घर में हुई।
पुलिस के अनुसार, नटराजन (62) की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी सिंधु एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने आरोपी वकील नवजीत (30) को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि उसने हमले में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने ऐसे उत्तर दिए जो उससे पूछे गए प्रश्नों से मेल नहीं खाते थे। पुलिस को संदेह है कि आरोपी नशा करता है।
उसका मानना है कि इस हमले के पीछे पारिवारिक विवाद एक कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि नवजीत की पत्नी गर्भवती है और उसके प्रसव का वक्त नजदीक है।
पुलिस ने बताया कि यह परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है और मृतक के दो अन्य बच्चे चिकित्सक हैं। नटराजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सुमित शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
